Site icon Times Of Fly

Tanuj Virvani on Working With Sunny Leone:सनी लियोनी के साथ काम करने को लेकर बॉलीवुड एक्टर तनुज विरवानी ने दिया बड़ा बयान

img-2-2024-06-27t135543.333-2024-06-f5e364e96805e4cf6a926d419ffd1d06

Tanuj Virvani on Working With Sunny Leone:सनी लियोनी के साथ काम करने को लेकर बॉलीवुड एक्टर तनुज विरवानी ने दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड एक्टर तनुज विरवानी कुछ दिन पहले ही पिता बने हैं। तनुज अपनी वाइफ और बेबी के साथ इनदिनों अपना पूरा समय बिता रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। अभिनेता ने हाल ही में सनी लियोनी के साथ ‘स्प्लिटस्विला 15’ को होस्ट किया था, ऐसे में उन्होंने एक बार फिर सनी लियोनी के साथ काम करने को लेकर भी अपना अनुभव शेयर किया। क्या कुछ कहा एक्टर ने, चलिए आपको बताते हैं।

रणविजय को रिप्लेस करने पर तनुज का रिएक्शन

साल 2016 में सनी लियोनी के साथ फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ में रोमांस कर चुके एक्टर ने पहले तो ‘स्प्लिटस्विला 15’ को होस्ट करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। इस दौरान एक्टर ने रणविजय को रिप्लेस करने के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मैंने रणविजय को होस्ट के तौर पर रिप्लेस किया था तो फिर तो अर्जुन बिजलानी को भी किया था, लेकिन ऐसा नहीं होता। जब शो के मेकर्स मेरे पास ऑफर लेकर आए थे तो पहले तो मैं खुद दी काम करने को लेकर श्योर नहीं था क्योंकि मैंने कभी किसी रिएलिटी शो को होस्ट नहीं किया था लेकिन जब उन्होंने मुझे बताया कि वो मुझे क्यों होस्ट के तौर पर कास्ट कर रहे हैं तो मैंने शो को हां कर दिया।

सनी लियोनी के साथ काम करने पर बोले तनुज

सनी लियोनी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर तनुज ने कहा कि सनी लियोनी के साथ हमेशा काम करने का अनुभव अच्छा ही रहता है। उनके साथ मेरी ट्यूनिंग अच्छी है। उनका एक अलग ही सेंस ऑफ ह्यूमर है जो मुझे बहुत पसंद है। शो हिट होने का एक कारण ये भी था कि मैं और सनी पहले से ही एक हिट गाने में साथ काम कर चुके थे। हमारी कैमिस्ट्री लोगों को पंसद आई थी। इसलिए शो में भी हमें लोगों ने पसंद किया। फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ के सीन्स के बारे में पूछने पर तनुज ने कहा कि नहीं फिल्म के सीन्स तो मुझे याद नहीं आते थे लेकिन सनी के साथ बॉन्ड अच्छा था, इसलिए शो पर बड़ा मजा आया।

तनुज को एक्टिंग विरासत में मिली

तनुज विरवानी एक अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्हें एक्टिंग की विरासत अपनी मां से मिली है। उनकी मां रति अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं और अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुकी हैं। रति अग्निहोत्री और बिजनेसमैन अनिल विरवानी के बेटे तनुज ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘लव यू सोनिया’ से की थी। हालांकि, उन्हें फिल्मों की बजाय वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग के लिए ज्यादा सराहा गया है और उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है

और पढ़ें https://timesoffly.com/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%88/?amp=1

 

Exit mobile version