अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की कुछ महत्वपूर्ण बातें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 12 अगस्त को मनाया जाता है

युवाओं की ऊर्जा और महत्तवकांक्षा और समाज में विकास लाने में उनकी भूमिका को मान्यता देने का दिन है

आजकल की युवा हर क्षेत्र जैसे शिक्षा स्वास्थ्य और खेल में देश का नाम रोशन कर रहे हैं और युवाओं की जिम्मेदारी होती है समझ में सकारात्मक बदलाव लाने की

भारत के कुछ महान युवा जो देश में कई सकारात्मक बदलाव लाए हैं

आनंदीबाई जोशी यह साउथ एशिया की पहली फीमेल डॉक्टर बनी थी इंडिया की आईकॉनिक  यूथ आइकॉन मानी जाती है इन्होंने कही महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए इंस्पायर किया था

पीवी सिंधु को आज के समय में हर कोई जानता है यह पहली इंडियन महिला बनी थी जिन्होंने 2016 ओलंपिक में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था और सिल्वर मेडल भी जीता था

हमारा भी कर्तव्य बनता है  कि युवाओं को प्रोत्साहित करें उनके विचारों को  समझे और महत्व दे और युवाओं को मौका दे अपनी क्षमता दिखाने का

2024 अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम (From Clicks To Progress: Youth Digital Pathways For Sustainable Development)   क्लिक से प्रगति तक विकास के लिए युवा डिजिटल मार्ग इस विषय का अर्थ है की प्रगति की दिशा में डिजिटल तकनीक को कैसे आगे बढ़ते हैं